पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट के गेट पर प्रदर्शन राजधानी पटना में ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन एसोसियशन के छात्रों का राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर आज पटना हाईकोर्ट के पास प्रदर्शन किए. वहीं साथ में बहाली में लगे रोक को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. इस प्रदर्शन में छात्र व छात्राएं भी मौजूद हैं. आपको बता दें कि बिहार में लाइब्रेरियन के पद रिक्त हैं. जिसे लेकर अभ्यर्थी लगातार बिहार सरकार के ओर ध्यान आकर्षित किया. लाइब्रेरियन के खाली पदों की जानकारी भी दिया. बावजूद इसके बहाली प्रक्रिया नहीं लाया गया. लेकिन सरकार के द्वारा कोई भी लाइब्रेरियन की बहाली नहीं निकाला जिसे लेकर आज पटना उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया. एडवोकेट विशाल राणा ने बताया कि आज हमलोगों ने सरकार के खिलाफ एक याचिका दायर किया है. जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन देकर किया है.