64 वे बीपीएससी से नवनियुक्त नियोजन पदाधिकारी और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों का सपना आज साकार हुआ उन्हें आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । नियोजन भवन में हुए कार्यक्रम में श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा ने तमाम नवनियुक्त अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया वही मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी बिहार के लोगो और देश के लोगो को जल्द वापस लाया जाएगा।मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनकी चिंता है और सभी को भारतीय दूतावास बुलाया जा रहा है ज्यो ही वहां पर स्थिति सामान्य होगी सभी को एयरलिफ्ट कर वापस लाया जाएगा।
Related Articles
Bank of Baroda announces the six nominees of the ‘Bank of Baroda Rashtrabhasha Samman’ Award
June 4, 2023
Provident Housing launches World Environment Month initiative as part of its 1 Tree per home commitment
June 4, 2023