चार राज्यों भाजपा की बंपर जीत के बाद बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. भाजपा नेता एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मना रहे हैं. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सपा की साइकिल पंचर हो गई है. इंडिया से बाहर विदेश पंचर बनाने चली गई. उन्होंने कहा कि यूपी में सभी विपक्षी पार्टियों का हवा गुल हो गई है. योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. विधानसभा के बाहर करीब एक दर्जन से ज्यादा भाजपा विधायक एक दूसरे गले मिलकर बधाई दे रहे हैं.