<span;>शराबबंदी के लिए साइकिल यात्रा
<span;>बिहार में शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए आये दिन नए नए कार्य किये जा रहे है ।इसी क्रम में आज साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई ।साइकिल यात्रा का शुभारंभ पटना के गांधी मैदान कारगिल चौक से कल्यानबीघा तक जाएगी और लोगो को शराब न पीने के लिए जागरूक करने का काम करेंगे। लोगो को बताएंगे कि शराब ना पिये इससे खुद बच्चे और दूसरों को भी शराब पीने से बचाएं