Fair Price Dealer Demanded to Give Himself the Status of a Government Servant

फेयर प्राइस डीलर ने अपने को सरकारों सेवक का दर्जा देने की मांग की ।

पटना में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के द्वारा सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की गई। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जन वितरण प्रणाली सेवकों को सरकारी सेवक का दर्जा देने की मांग की साथ ही सभी फेयर प्राइस डीलर को 30000 रुपया मानदेय देने की मांग की साथ ही सरकार के समक्ष सात सूत्री मांगों को रखा वही मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन करने की बाते कहि।#videohihhlight

Check Also

Pluckk introduces a line of cold pressed juices

Bengaluru, April 19, 2024: Pluckk, a pioneering digital lifestyle-oriented fresh food brand, has launched its …