जेल में महिला कैदियो को मिली बड़ी सौगात।

अब राजधानी पटना स्थित बेउर जेल की महिला कैदी निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का लाभ ले सकेगी इसके लिए जेल परिसर में सेनेटरी वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन लगाया गया है ।जानकारी देते हुए बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वीरांगना संस्था की ओर से निःशुल्क सेनेटरी वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन लगाया गया ।

उन्होंने कहा कि जेल में महिला कैदी की स्वछता और जागरूकता को लेकर गृह विभाग के विशेष सचिव विकाश वैभव ने इस मशीन की चाभी प्रादान किया जिससे महिला कैदी सुरक्षित व स्वक्ष रह सके।

वही बेउर जेल अधीक्षक ई जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओ की स्वछता और उनके जागरूकता को लेकर लगातार सरकार और निजी संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिलता है इसी कड़ी में बेउर जेल में भी महिला कैदी निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का लाभ ले सकेगी

Check Also

Indian Council of Medical Research and Svayam conduct dialogue on ‘Accessibility and Assistive Devices are crucial for Viksit Bharat

Professionals from AIIMS, ICRC, ICMR among others participated in the event Dignitaries including Mr. Rajesh …