पूर्व कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी के हाथों भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिशोध’ का फर्स्ट लुक आउट*

*गौरव झा और ऋतु सिंह की भोजपुरी ‘प्रतिशोध’ का फर्स्ट लुक आउट*

फतेहपुर 21 जूलाई . उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में आज गौरव झा और ऋतु सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘प्रतिशोध’ का फर्स्ट लुक पूर्व कारागार राज्य मंत्री बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी के हाथों आउट किया गया है। फर्स्ट लुक में गौरव झा और ऋतु सिंह की रोमांटिक केमेस्ट्री के साथ खतरनाक एक्शन की झलक भी मिल रही है। इस फिल्म का निर्माण जयंत फिल्म्स एण्ड इंटरटेंमेंट के बैनर से हो रहा है। फिल्म के निर्माता जयंत श्रीवास्तव हैं। को-प्रोड्यूसर शिखा श्रीवास्तव हैं। फिल्म के निर्देशक सत्यार्थ सिन्हा हैं। जयंत श्रीवास्तव ने बताया कि ‘प्रतिशोध’ तकनीकी तौर पर बेहद शानदार बनी है। अभी इसकी एक झलक पोस्टर में दिखी है। जल्द ही हम लोग फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे। उसके बाद फिल्म के रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करेंगे।

वहीं, फिल्म को लेकर को-प्रोड्यूसर शिखा श्रीवास्तव ने बताया कि ‘प्रतिशोध’ शीर्षक ही फिल्म की कहानी को स्पष्ट कर देती है। लेकिन इस फिल्म की कहानी अब तक बनी सभी फिल्मों से अलग होगी। इसकी कहानी पर खूब मेहनत की गई है। कहानी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के साथ ही दूसरी पारिवारिक फिल्म “बसेरा” का मुहूर्त किया, जिसकी शूटिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। एक और फिल्म युद्धम् की कास्टिंग जारी है,जो कि भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए मील का पत्थर साबित होगी। लेकिन उससे पहले हमारी नजर फिल्म ‘प्रतिशोध’ पर ही रहेगी।

उन्होंने बताया कि फिल्म ‘प्रतिशोध’ में गौरव झा, ऋतु सिंह के साथ जयंत श्रीवास्तव, शिखा श्रीवास्तव, सिद्धार्थ सौरभ, अन्नू पांडेय, संजय पांडेय, अमीत शुक्ला, देव सिंह, मयंक श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, कजल, प्रदीप विजय, आर चन्द्रा, शहनवाज खान, गुड्डन शिवरानी मुख्य भूमिका में हैं। गीत संगीत अमन श्लोक का है। लेखक विंध्य शुक्ला हैं। एक्शन प्रदीप खड्का का है। कोरियोग्राफी शिवार्थ श्रीवास्तव का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। इससे पहले प्रतिशोध पोस्टर लांचिग के दौरान प्रतिशोध के डायरेक्टर सत्यार्थ सिन्हा, कमेडियन राहुल श्रीवास्तव, सिद्वार्थ सौरभ, आर चन्द्रा अंजली एवं सिंगर मुश्ताक, पूजा, राजा खान, प्रदीप श्रीवास्तव सहित जनपद के कई सम्मानित लोग उपस्थिति रहे।

Check Also

KGeN launches Nationwide Campaign to Empower the ‘Next generation of gamers’

Mumbai, 24th April 2024 – Kratos Gaming Network (KGeN), formerly known as IndiGG, a community-led …