कल्याण ज्वैलर्स शोरूम उद्घाटन में भारी अव्यवस्था, बारिश में धुला रितिक रोशन का कार्यक्रम

देहरादून में आज कल्याण ज्वैलर्स शोरूम उद्धाटन कार्यक्रम भारी अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। कल्याण ज्वैलर्स के मालिकों ने शोरूम का उद्वाटन करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को बुलाया था। रितिक रोशन की एक झलक पाने के लिए दून की जनता टूट पड़ी। इस चक्कर में आयोजकों ने लोगों से बदसलूकी की और उनके साथ सुरक्षाकर्मियों ने अभद्र व्यवहार भी किया। इतना ही नहीं ज्वैलर्स शोरूम के आयोजकों ने रितिक रोशन के लिए एक पत्रकार वार्ता भी रखी थी। लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। लेकिन आयोजकों ने पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की।

कल्याण ज्वैलर्स शोरूम पर तैनात सुर​क्षाकर्मियों ने की बदसलूकी
देहरादून में आज रविवार को राजपुर रोड, मसूरी ड्राईवजन के पास कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का उद्घाटन समारोह था। इसके लिए बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को बुलाया था। रितक रोशन की एक झलक पाने को लोगों की भीड़ शोरूम के आगे एकत्र हो गई। पहले तो आयोजकों के सुरक्षाकर्मियों ने हीं भीड़ से अभद्रता की गई। कल्याण ज्वैलर्स के मालिकों की ओर से मीडिया को प्रेस काफ्रेंस के द्वारा ब्रंडेड शोरूम के उद्घाटन समारोह के साथ बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन को रूबरू कराने के लिए बुलाया गया था। भारी अव्यवस्था के बीच शुरू हुई बारिश में लोग रितिक को देखने के लिए शोरूम के बाहर सड़क के किनारे भीगते रहे। बारिश के बीच भीग रहे लोगों से कल्याण शोरूम पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बदसलूकी की। इस मौके पर कल्याण ज्वैलर्स शोरूम के उद्घाटन की कवरेज के लिए बुलाए गए मीडिया के लोगों को भी अपमानित किया गया। जिसका पत्रकारों ने विरोध किया।

कल्याण शोरुम उद्धाटन कार्यक्रम में जमकर अव्यवस्था

शोरूम के मालिक एवं आयोजक मंडल तथा शोरूम में आए मेहमान तमाशा देखते रहे। कल्याण ज्वैलर्स के बाहर भारी बारिश से बचने के लिए लोग और पत्रकार रेनकोर्ट/बरसाती के सहारे भीगने से बचाव करते नजर आए। कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेता रितिक रोशन यहां आने वाले थे। लेकिन 4 घंटे देरी के बाद भी अभिनेता रितिक रोशन नहीं पहुंचे।

बता दें कि मीडिया कर्मी को प्रेस कॉन्फ्रेंस का दो बजे का समय दिया था। देर शाम रितिक रोशन ने कल्याण ज्वैलर्स शोरूम का उदघाटन किया।

Check Also

A spectacular Season 2 Launch of The Meghalaya Grassroots Music Project on October 4th

Mumbai / Shillong, 3rd October 2023: The Meghalaya Grassroots Music Project, in collaboration with the …