“भगवान’भी हुए “शर्मशार” मंदिर परिसर में अश्लील डांस।

<span;>बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है ,जहां गया के ,डेल्हा थाना अंतर्गत ,छोटकी डेल्हा स्थित एक मंदिर के सचिव अंकित कुमार का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है,मंदिर परिसर में वायरल वीडियो में वह,शर्मसार करने वाले अश्लील हरकत खुलेआम कई लोगों के सामने कर रहा है। वही इस तरह की हरकत सामने आने के बाद छोटकी डेल्हा के ,आक्रोशित दर्जनों लोग एसएसपी आवास  पहुंचे,और वहां एक लिखित आवेदन भी दिया है, एसएसपी आवास के पास दर्जनों लोगों की भीड़ देखकर रामपुर थाने की पुलिस भी वहां पहुंची,और लोगों को , समझा-बुझाकर भीड़ को हटाया गया,वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वहां से मोहल्ले के लोगों को सिटी डीएसपी के पास भेजा गया,सिटी डीएसपी पीके साहू ने, इस तरह का मामला सामने आने के बाद इससे सदर एसडीओ इंद्रवीर को अवगत कराया,जिसके बाद निबंधित उक्त मंदिर के सचिव अंकित कुमार उर्फ बिट्टू को हटा दिया गया है।

Comments are closed.