आज पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव के काफिले की स्कॉर्ट गाड़ी पलट गई ,जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए , पप्पू यादव ने जानकारी देते हुए बताया की हम और हमारे साथी अभी बाल बाल बचे हैं दुर्घटना गंभीर थी।
उन्होंने बताया की, सहरसा से कार्यक्रम समाप्त कर दरभंगा जाने के क्रम में ,बलुआ पुल के पास ,हमारी सुरक्षा में तैनात सहरसा स्कॉर्ट गाड़ी एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के क्रम में पलट गई, जिसमें कई सुरक्षा कर्मी और हम बाल बाल बच गए हैं। पप्पू यादव ने कहा की हमने तत्काल घायल सुरक्षाकर्मी, अध्यक्ष रंजन, समीर पाठक और नंदन को अस्पताल भेजा है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। हालाँकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर से बताई जा रही है।