राजधानी पटना में विगत 25 फरवरी को ट्रांसपोर्ट नगर से युवक अवनीश कुमार लापता होने पर पुलिस के द्वारा कोई कारवाई होता न देख पुलिस प्रशाशन के विरोध में जाप प्रमुख पप्पू यादव आज बीच सड़क पर ही धरने पर बैठ गए काफी मसक्कत के बाद उन्हें हटाया गया ।
बता दे कि विगत 25 फरवरी से अवनीश कुमार ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी लागकर लापता हो गया ।जिसको लेकर अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई लेकिन पुलिस अभी तक नही ढूढ पाई है ।जिससे जाप कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सैकड़ो की संख्या में सड़क जाम कर आगजनी की ।जिससे पटना का मुख्य बाईपास घंटो जाम रहा गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गयी ।जिन्हें काफी मसक्कत के बाद सड़क को खाली करवाया गया।