लालू प्रसाद के सजा होने पर बोले तेजस्वी।सी,बी,आई ,ई डी भाजपा की प्रकोष्ठ

भाजपा के साथ होते तो राजा हरिश्चन्द्र होते लालु यादव

राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव को सजा होने पर तेजस्वी यादव ने कहा सजा सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया है अदालत के फैसले पर कोई टिका टिप्पणी नहीं करूंगा जो भी न्यायालय का फैसला आएगा उसका पालन होना चाहिए मैंने शुरू में ही बोला था जो भी अदालत का निर्णय रहा है हम लोगों ने पालन किया है हमने पहले भी कहा है कि यह विशेष अदालत ने सीबीआई की अदालत अंतिम फैसला नहीं है इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है हम ऊपरी अदालत जाएंगे मुझे पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट में निचली अदालत का फैसला बदल जाएगा यह 5 मामले में सजा सुनाई गई है सीबीआई ED इनकम टैक्स ने सभी जांच एजेंसियों ने मामला अलग अलग किया जो कि देश का पहला मामला है । उन्होने कहा कि आज सी, बी आई ,इ,डी इन्कम टैक्स जिस तरह तरह भाजपा की प्रकोष्ठ बनकर काम कर रही है ये देश के लिए शुभ सकेत नही है क्योकी सरकार बदलती रह्ती है और आने वाली सरकार भी उसी नक्सेकदम पर चलेगी जो शुभ सकेतनही है।र लोगो को नयाय नही मिलेगा।

आज चारा घोटाले के अलावा देश में कई बड़े घोटाले हुए बिहार में तो उसके बाद कई घोटाले हुए ।बिहार में 80 घोटाले हुए । कहां है सीबीआई कहां है ED इतनी तेजी और एक ही नेता पर यह सब और इन एजेंसी ने और लोगों को क्यों छोड़। लालू यादव को परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह थोड़े सक्रिय हो जाते हैं तब ऐसा किया जाता है। लालू के जेल जाने के बाद यूपी चुनाव के साथ साथ लोकसभा की तैयारी हो जाएगी

तीखे लह्जे मे उन्होने कहा कि मुझे हनिमुन पर जाना था लेकिन हमको लुकआउट नोटिस था लेकिन विजय माल्या, नीरव मोदी, जैसे कई ऐसे लोग जो करोड़ों लेकर चंपत हो गए उनके लिए लुकआउट नोटिस नहीं है क्या

इतने बड़े-बड़े घोटाले बिहार में हुए सृजन घोटाला उसका रिकवरी कौन कराएगा वह भी कोषागार से गया है वह भी ट्रेजरी का मामला है मुख्यमंत्री के जानकारी मे, तो फिर नीतीश कुमार पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई चारा घोटाले में लालू यादव ने मामला दर्ज करने को कहा था लेकिन उल्टा उन्हीं को फसाया गया। लालू यादव ना झुके हैं ना झुकेंगे

एक ही आदमी को बार-बार सजा सुनाई जा रही है जो 80 घोटाले किये वह क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं

आज बीजेपी से हाथ मिला लेते लालू यादव तो उनकी स्थिति या नहीं होती भाजपा और आरएसएस के साथ रहते हैं तो उन्हें सजा नहीं होती वे राजा हरिशचन्द्र होते ।

लेकिन इसका जवाब उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा को जनता जवाब देगी

लोगों को लगता है कि लालू यादव को जेल भेज देने से आरजेडी खत्म हो जाएगी लेकिन 2020 में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी बनी सरकार बनाने जा रहे थे लेकिन कुछ इधर-उधर करके एनडीए ने सरकार बनाया और चोर दरवाजे से सत्ता मे आ गये।

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान नीतीश कुमार के राजनीति खत्म करूंगा

और देश से भाजपा को खत्म कर दुगा।

देश में रेल एलआईसी समेत कई बड़ी एजेंसी आवेश दी गई और खरीदार दो चार ही लोग हैं कहां है जांच एजेंसी जांच करके बताएं सीबीआई बीजेपी का प्रकोष्ठ है जिस दिशा में जांच एजेंसी या काम कर रही है या आने वाले समय में देश के लिए खतरा है इसलिए कोई पॉलिटिकल पार्टी के प्रकोष्ठ होकर काम करेगा तो या स्थिति हमेशा रहेगी लेकिन सत्ता में रहने वाले लोग हमेशा बदले जाएंगे इसी तरह जांच एजेंसियों का रवैया रहेगा तो तो जो लोग न्याय के लिए लड़ते उन्हें न्याय नहीं मिलेगा

आज देश में सबसे ज्यादा गरीब लोग बंद है और लालू यादव गरीबों के नेता हैं और कोई जेल नहीं जाएगा सबको छोड़ दिया जाए

महाराष्ट्र में क्या हुआ था सीबीआई ईडी बताएं पवार साहब जब भाजपा के साथ होकर डिप्टी सीएम बने थे सीबीआई सारे केस वापस ले लिए जब वापस एनसीपी में आए तो फिर वही केस शुरु कर दिया गया

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार स्रिजन घोटाले के बारे में बताएं ।चारा घोटाले के मामले में नीतीश कुमार को बहुत रुची है।

वही मुख्यमन्त्री नितिश कुमार के रहते 80 घोटाले हुए उसमें कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई स्रिजन मामले में क्यों नहीं करवाई 2 लाख करोड़ का हिसाब कहां है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं

बेइमान मुख्यमंत्री चोर दरवाजों के। हम कहेंगे चारा घोटाले में नीतीश कुमार नहीं बोले आप बोलिएगा तो आपका क्या भूमिका है उसका डिटेलिंग हो जाएगा

लालू यादव के चाहने वाले भाजपा ,आर,एस एस और नीतीश कुमार को आने वाले समय में खत्म करके रहेगी

Comments are closed.