दीपिका सिंह और तुषार पांडेय अभिनीत फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर रिलीज

दिया और बाती फेम अभिनेत्री दीपिका सिंह और तुषार पांडेय की आने वाली फ़िल्म टीटू अंबानी का पोस्टर फ़िल्म के निर्माताओं के द्वारा सोशल मीडिया में रिलीज किया गया। एक संस्कारी बहु की इमेज वाली दीपिका सिंह अपनी टेलीविजन करियर के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी । फिल्म में दीपिका के साथ तुषार पांडेय मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे

फ़िल्म के पोस्टर में हम फिल्म के लीड एक्टर दीपिका सिंह और तुषार पांडेय को शादी के जोड़े में देख सकते हैं सबसे ज़्यादा कौतूहल दीपिका को दुल्हन के रूप में देखकर लगती हैं जिसमें वह रुपयों की माला पहनकर खड़ी हैं । दीपिका सिंह की छवि एक स्ट्रॉंग वूमेन की रही हैं ऐसे में फ़िल्म का पोस्टर जिज्ञासा को बढ़ाता हैं ।

अपनी पहली फ़िल्म टीटू अंबानी में भी दीपिका मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं । अपने प्यार टीटू के साथ जिंदगी बिताना चाहती हैं मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।

फ़िल्म के निर्देशक रोहित राज गोयल बताते हैं “हम आधुनिक समाज में आज भी लड़की और लड़के दोनों के समानता की बात करते हैं लेकिन व्यावहारिक रूप में ऐसा नहीं हैं क्या लड़कियां शादी के बाद अपने माँ पिता की जिम्मेदारी को निभा सकती हैं शादी के बाद लड़कियों के साथ बहुत बदलाव होते हैं फिल्म टीटू अम्बानी में आपको यह देखने को मिलेगा साथ ही सफलता पाने के लिए शॉर्टकट से क्या मिलता हैं यह भी दर्शक देख पाएँगे “

फ़िल्म के निर्माता महेंद्र विजयदान देथा का कहना है कि “एक तरफ़ टीटू अंबानी सफलता के लिए आज के युवाओं का शॉर्टकट की तरफ आकर्षित होना जैसे विषय पर बात करती है और समाज में लड़कियों के कर्तव्य और अधिकार को लेकर अभी भी हमारे बीच दोहरे मापदंड की बात करती हैं यह फिल्म एक सही नजरिए को बहुत ही मनोरंजक तरीके से कहती हैं ”

फिल्म में दीपिका सिंह के साथ आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे । फिल्म में अन्य प्रमुख भूमिकाओं में रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना , समता सागर, और बृजेंद्र काला नज़र आएँगे ।

सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित राज गोयल , निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं । फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । फिल्म ८ जुलाई २०२२ को सिनेमागृह में रिलीज हो रही हैं

 

Check Also

Indian Council of Medical Research and Svayam conduct dialogue on ‘Accessibility and Assistive Devices are crucial for Viksit Bharat

Professionals from AIIMS, ICRC, ICMR among others participated in the event Dignitaries including Mr. Rajesh …