एकजुटता और सामाजिक जागरुकता का मिशाल बना RNSS, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण और सामाजिक संगठनों के प्रमुख शामिल हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ RNSS द्वारा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन संप्रिती भवन, त्रिवेणी मोड़, आसनसोल में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यकर्म की शुरुआत RNSS के पदाधिकारीयों एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित करके एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया. अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनीष रौशन एवं मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक कुमार ने किया.

देश के कई राज्यों से विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख सदस्य एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण राजनीतिक विचारधारा को त्याग इस अधिवेशन में शामिल हुए और अपने विचार को समाज के शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए रखा. कहा जाये तो आसनसोल की धरती पर ये पहला ऐसा जातीय राष्ट्रीय अधिवेशन है जिसमे करीब 10 राज्यों से मुख्य व प्रमुख चेहरे नेतृत्वकर्ता नेतागण सम्मिलित हुए. इस अधिवेशन में अभी 15 राज्यों में गठित RNSS को अगले 6 महीने के अंदर 26 राज्यों में गठन का लक्ष्य रखा गया.

RNSS द्वारा अपने समाज के प्रबुद्ध लोग जिन्होंने समाज और देश के लिए अतुलनीय प्रयास या सेवा की हैं उनके नाम से मोमेंटो और मेडल का सम्मान चिन्ह बनाकर उन्हे श्रधांजलि अर्पित किया जो नोनिया समाज में पहला ऐसा सराहनीय पहल है. अधिवेशन में समाज के करीब 50 मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया. अधिवेशन मे बंगाल समेत अन्य राज्यों से महिलाओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रही.

RNSS के पदाधिकारीयों ने बताया कि RNSS एक गैर राजनीतिक मंच है पर अधिवेशन में राजनीति से ऊपर उठकर समाज हित मे हर पार्टी दल के समाज के नेता RNSS के मंच पर समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक मुद्दों पर विचार और अपनी बात को रखते हैं. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो, बिहार OBC मोर्चा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जयनाथ चौहान, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व चैयरमैन भारती मेहता, VIP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौहान, पूर्व जिला पार्षद तरुण सिंह पिंटू, मुखिया मोहन केशरी, मुखिया श्रवण महतो, समाजसेवी प्रमोद मेहता, BCP नेता सुश्री मंजु, जदयू नेत्री किरण देवी, आसनसोल जिला परिषद सदस्य विशुनदेव नोनिया निराला, आसनसोल से सभापति विनोद नोनिया, प्रधान सुरेंद्र नोनिया, बसपा नेता शंकर महतो, समाजसेवी सुमित्रा नोनिया, राजद नेत्री कलावती देवी, मुखिया अरुण चौहान, आप पार्टी दिल्ली की प्रदेश उपाध्यक्ष नयनतारा महतो, सिलिगुड़ी से काउंसलर अनिता, शिक्षक नेता प्रतिभानु जी, मुखिया मनोज महतो, राहुल नोनिया, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े गाँधी जी, दिनेश जी दुर्गापुर, अनिल चौहान,समेत विभिन्न राज्यों के RNSS पदाधिकारीयों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काली चरण महतो, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदेश्वर चौहान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल महतो, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष मनोज महतो, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव धर्मेंद्र चौहान एवं रुद्र चौहान, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी संतोष महतो, अरुण नोनिया, अमित चौहान, सत्यनारायण चौहान, अशोक, कुंदन नोनिया, लक्ष्मण, जितेंद्र, दयाशंकर, अमरजीत, सत्या, राजीव, अमरदीप प्रसाद, अमरदीप सिंह, कमलजीत, पंकज चौहान, अनिल महतो आदि के साथ गणमान्य नेतागण, अधिकारी, समाजसेवी व स्वजातीय साथी शामिल हुए |

Check Also

Accel Announces its Atoms 3.0 Cohort: Meet the Next Wave of Disruptors in AI and Industry 5.0

? Atoms 3.0, Accel’s 6-month pre-seed accelerator program, unveils the 8 startups that are part …