यू पी चनाव को लेकर बोले शाहनवाज हुसैन

यू पी चुनाव को लेकर बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिरोधी चाहे कितने भी दावे कर ले लेकिन भाजपा 300 के पार सीटे जीतकर आएगी और सरकार बनाएगी ।वही उधोग मंत्री शाहनबाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चौमुखी बिकास कर रहा है ,वही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान की बिहार में परिस्थिति बस गठबंधन है इस सवाल के जबाब में शाहनबाज हुसैन ने कहा कि उनकी अलग पार्टी है कोई जरूरी नही की सारी बाते जो बोले वही हम भी बोले,

सबकी अपनी अपनी विचारधारा है वही नीतीश कुमार के जन्म दिन पर बधाई देते हुए कहा कि नीतीश जी सौ साल जिये ,वही रूस और यूक्रेन के लड़ाई में भारत के मंत्री को पड़ोसी देश मे भेजने के सवाल पर कहा कि भारत के नागरिक चांद पर भी रहे गे तो मोदी जी उनकी चिंता करेंगे और सकुशल वापस लाएंगे ।

Comments are closed.