जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के बहाने मुकेश साहनी ने अपने ही सरकार को चेताया। पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने पटना में अपने आवास पर जननायक करपुरी ठाकुर का पुण्यतिथि मनाया। इस दौरान कर्पूरी संकल्प महा अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत अति पिछड़ा समाज का आरक्षण 18% से बढ़ाकर 33% करने की मांग की है। इस मांग के समर्थन में 50 लाख समर्थन पत्र जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। कर्पूरी जी के रास्ते पर वीआईपी पार्टी चलेगी। मुकेश साहनी ने कहा आरक्षण का दायरा नहीं बढ़ाने के कारण बहुत सारी ऐसी जातियां हैं जो जीरो हैं। अगर आरक्षण का कोटा नहीं बढ़ाया जाता है हमे मौका तो अपने दम पर आरक्षण बढ़ाया जाएगा ।