भाषा विवाद को लेकर मचा कोहराम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैरान

भाषा विवाद को लेकर मचा कोहराम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैरान झारखंड में इन दिनों भाषा का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिहार झारखंड पहले एक ही था 2001 में अलग हुआ है इससे हमारा रिश्ता कमजोर नहीं हुआ है. बल्कि रिश्ता और बेहतर हुआ है यदि भाषा हटाने की इस तरह की बात हो रही है हमें नहीं लगता कि वह राज्य के हित में बात हो रही है। वही झारखंड में जेपीएससी परीक्षा में भाषा को लेकर इन दिनों विरोध शुरू हो गया है भाषा को लेकर लालू यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं . झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी पिछले साल सितंबर में एक इंटरव्यू में वो यहां तक कह चुके है की मैं भोजपुरी-मगही आदि को झारखंड की क्षेत्रीय भाषा नहीं मानता।

Check Also

Acer Unveils TravelLite Laptops: Elevating Portability, Productivity, and Security for Businesses price starts at Rs. 34990

Mumbai, 6th May 2024 – Acer, one of the leading brands in the PC industry, …