बस के तहखाने बनाकर शराब की खेप पहुचाने में लगे तस्कर।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन आये दिन बिहार में शराब की खेप मिल रही है ।शराब तस्कर आएदिन नए नए तरीके ईजाद कर बिहार में शराब ला रहे है ।आज राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भीखाचक इलाके में गुरुवार की रात सड़क किनारे खड़ी एक लावारिश बस के तहखाने से 94 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया ।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब बस की तलाशी ली तो बस के अंदर दोनों तरफ के सीट के बीच बने आने जाने वाले जगह पर तहखाना बनाकर 94 कार्टून पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखा गया था।हालांकि पुलिस अब इस बस के मालिक को ढूंढ रही है वही अबैध अंग्रेजी शराब और बस को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है।इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करवाई हुई है पकड़ा गया शराब कपूरथला पंजाब निर्मित है।बहरहाल पुलिस अब तस्कर और बस के मालिक का पता लगाने में जुट गई है ।

Check Also

MTR KARUNADU SWADA

A Unique Food Festival Celebrating Karnataka Bengaluru, 04 May, 2024 – Continuing with its 100-year …