बजट सत्र के दूसरे दिन बिहार विधानसभा में हंगामा।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ ।जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्षी दल ने हंगामा शुरू कर दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ।हाथों में तख्ती लेकर विपक्षी विधायक वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। विपक्षी विधायक बीजेपी विधायक द्वारा अल्पसंख्यकों पर की गई टिप्पणी का विरोध कर रहे थे। विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हंगामा कर रहे विधायकों को शांत कराने की कोशिश की। विपक्षी दलों ने सरकार पर वादा खिलाफी करने आ आरोप लगाया । राजद के विधायक भाई बीरेंद्र। ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज सरकार रोजगार देने के बजाय छात्रों पर लाठियां बरसा रही है।

Comments are closed.