राजधानी पटना में आज पुलिस बलों के द्वारा जमकर लाठी चार्ज हुआ। बता दे कि STET के अभ्यर्थी सचिवालय के समक्ष शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। अपने अधिकारों की मांग कर रहे थे इसी दौरान पुलिस द्वारा अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया। पुलिस की इस लाठीचार्ज के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वही पुलिसबलों के द्वारा किये गए लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। STET अभ्यर्थियों ने सरकार पर अन्याय का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों को पिटवाने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि वे शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे इसी बीच पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। बता दे कि कल भी एस टी ई टी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट हटाकर सभी क्वालिफाइड छात्रों को नियोजन करने की मांग कर रहे है ।