बिहार में अब हेलीकॉप्टर से खोजी जाएगी शराब।

बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए एक और प्रायस शुरू हो गया है. अब बिहार में हेलीकॉप्टर से शराब ढूंढी जाएगी. कुछ दिन पहले ही ड्रोन से शराब खोजने की शुरुआत की गई थी. कई शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्रियों पर छापेमारी भी की गई थी. बिहार सरकार ने शराब तस्कर, शराब के अड्डे और शराब बनाने वाले लोगों को ढूंढने के लिए अब हेलिकॉप्टर की व्यवस्था शुरू कर दी है.

मद्य निषेध विभाग के अधिकारी अब इस हेलीकॉप्टर का उपयोग कर शराब तस्कर पर निगाह बनाए रखेंगे. इसको लेकर एक हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है. चार सीटर हेलीकॉप्टर से मद्य निषेध विभाग शराब के अवैध ठिकाने का भी पता लगाएगा.

Check Also

Major step in malaria prevention as three West African countries roll out vaccine

25 April, Cotonou/Freetown/Monrovia – In a significant step forward for malaria prevention in Africa, three …