छात्रों का हंगामेदार प्रदर्शन ।

एक तरफ बिहार में शिक्षा बदहाल है एक तरफ सरकार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लाख दावे कर रही है लेकिन नतीजा कुछ भी नही दिख रहा है वही सेशन लेट चलने से नाराज आज आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन किया ।छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार और कॉलेज प्रशाशन के विरोध में नारे लगाए । छात्रों का कहना है कि उनका सेशन काफी लेट हो गया है। पिछले दिनों भी इस मुद्दे को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया था। लेकिन इनकी मांगे नहीं मानी गई। छात्रों का कहना है कि अगर सेशन इतना लेट हो गया है, तो उन्हें प्रमोट कर दिया जाए। लेकिन यह बातें यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं मानी गई। जिसके बाद छात्र आज एक बार फिर से आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी के कैंपस में प्रदर्शन कर रहे हैं। और मांग कर रहे हैं कि उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी की जाए। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आए और उनकी मांगों को पूरी करें।

Check Also

On Top of the World: Satyadeep Gupta’s Record-breaking Ascent and Mental Health Advocacy

In human endeavors, some push the boundaries not just for personal glory, but to shine …