सत्र शुरू होने के दो दिन पहले पटना एस एस पी का फरमान

पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो औऱ डीएम चंद्रशेखर सिंह सत्र शुरू होन से दो दिन पहले विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।और वहां सुरक्षा में लगाये गये सारे पुलिसकर्मियों को इकट्ठा किया गया औऱ फिर माइक पर एसएसपी ने फरमान सुनाना शुरू किया.“ विधानसभा कैंपस के अंदर औऱ बाहर लगातार पैदल गश्ती करें ताकि प्रतिबंधित वस्तु अंदर नहीं आ सके. पिछली बार शराब की खाली बोतलें मिली थीं. इस बार कोई ऐसी हरकत कर नहीं पाये. शराब की खाली बोतल जैसी कोई भी वस्तु मिलती है तो उसे जब्त करके सचिवालय थाने के सुपुर्द कर दीजिये. शाम के समय खास तौर पर नजर रखें. उसी वक्त कोई ऐसी शरारत कर सकता है. शाम के समय पैदल गश्ती करिये औऱ पूरे विधानसभा के साथ सचिवालय कैंपस को सैनिटाइज करिये. गश्ती करके शराब की बोतल जैसी वस्तु को हटाना है ताकि अगर कोई शरारती तत्व उसे फेंकता है तो उसका एजेंडा पूरा नहीं हो पाये.”

Check Also

Rising Pollution and Weather Uncertainty: How a Young Innovator is Tackling India’s Environmental Health Crisis

SafeSphere: An AI-Powered Health Guardian Rising Pollution and Weather Uncertainty: How a Young Innovator is …