ओह माई गॉड ? इतने छात्र यूक्रेन में

बाप रे बाप इतने छात्र यूक्रेन में

पूरे देश से भारी तादाद में मेडिकल इंजीनियरिग केछात्र छात्राओं के यूक्रेन जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री भी हैरान है ।और अचंभित भी है नीतीश कुमार ने कहा कि यूक्रेन में इतनी तादाद में भारत के छात्र मेडिकल पढ़ने जा रहे हैं इस बात की जानकारी अब सामने आई है लेकिन यह भी सच है कि मेडिकल और इस तरह की पढ़ाई को लेकर जो भी स्ट्रक्चर तय होता है वह केंद्र सरकार की तरफ से तय किया जाता है। नीतीश कुमार ने कहा कि यह बात भी सामने आई है कि यूक्रेन में देश से सस्ती मेडिकल की पढ़ाई होती है। अगर ऐसा है तो केंद्र सरकार को इसे देखना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले जो लेफ्ट विचारधारा के लोग होते थे वहीं पढ़ाई के लिए सोवियत संघ या रूस जाते थे लेकिन अब इतनी बड़ी तादाद में अगर बिहार से छात्र जा रहे हैं तो इसे देखना होगा।

Check Also

Grand Coalition’s Commitment to Baliraja Welfare Sparks Farmers’ Celebrations!

India’s government has acknowledged the pressing challenges in the agricultural sector, particularly in Maharashtra, where …