“वीर रक्त” — शौर्य, बलिदान और सेवा की विरासत

माँ के सम्मान में शहीद परिवारों ने शुरू की राष्ट्रीय रक्तदाता रजिस्ट्री

नई दिल्ली | 11 मई 2025:

मातृत्व और सैन्य बलिदान को समर्पित एक भावनात्मक पहल के तहत, वीरनारी शक्ति रिसेटलमेंट फाउंडेशन (VSRF) ने “वीर रक्त” नाम से एक राष्ट्रीय रक्तदाता कोष की शुरुआत की है। इस पहल का नेतृत्व देश की 7 लाख वीर नारियों और उनके लगभग 15 लाख बच्चों द्वारा किया जा रहा है, जो भारत के ग्रामीण कोनों में बसे हैं — वहीं गाँव, जहाँ से देश को उसके सबसे वीर सपूत मिलते हैं।
मदर्स डे के दिन शुरू हुई इस मुहिम का मकसद है — शोक को सेवा में बदलना।

यह कोई एकदिनी रक्तदान शिविर नहीं, बल्कि लगातार चलने वाली एक संगठित राष्ट्रीय रक्तदाता रजिस्ट्री है — जो उन शहीद परिवारों की ओर से है, जिन्होंने पहले ही सब कुछ देश को समर्पित कर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर (पहल्गाम आतंकी हमले) के बाद यह पहल शुरू की गई है — ताकि लोगों का ध्यान इन बलिदानी परिवारों की ओर खिंचे, जो अक्सर राष्ट्रीय पर्वों या बड़े हादसों पर ही याद किए जाते हैं।

हाल में जिन परिवारों को VSRF द्वारा तत्काल सहायता, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और दीर्घकालिक सहयोग मिला है, वे हैं:
• लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा
• अग्निवीर मुरली नायक
• सिपाही अमित चौधरी
• हवलदार सूरज सिंह यादव
• उप-निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज (BSF)
• एयरमैन कमल कम्बोज (IAF)

पहल्गाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त जवानों की विधवाएँ, जैसे कि अरुणाचल प्रदेश की वीरनारी चारो कठुआ और हरियाणा की वीरनारी हिमांशी, को भी घटना के 5 घंटे के भीतर मानसिक संबल और सरकारी प्रक्रिया में सहायता प्रदान की गई।
______
वीरनारियों द्वारा, वीरनारियों के लिए: एक वैश्विक उदाहरण
VSRF केवल सहायता नहीं, सम्मानजनक नेतृत्व भी सुनिश्चित कर रहा है — जहां वीरनारियाँ अब खुद
• Guard of Honour में हिस्सा लेती हैं,
• शोक-संदेश देने का कार्य संभालती हैं,
• महिला जेलों (जैसे तिहाड़) में काउंसलिंग देती हैं,
• और महिला सैनिकों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित करती हैं।

अब तक 30 से अधिक ऑफ़लाइन कार्यशालाएँ रक्षा शिविरों में सैनिकों और उनकी पत्नियों के लिए आयोजित की जा चुकी हैं।
______
सम्मानजनक पुनर्वास की मिसालें
• स्पेशल फोर्स की वीरनारी सुगुणा को VSRF ने DGCA लाइसेंस प्राप्त ड्रोन पायलट बनाकर 2022 से फ्लिपकार्ट में रोजगार दिलाया — एक ऐतिहासिक पहल।
• VSRF अब हर सप्ताह ऑनलाइन सेशंस के ज़रिए वीरनारियों, विकलांग सैनिकों, और उनके बच्चों को
o काउंसलिंग,
o करियर गाइडेंस,
o और लाइफ गोल प्लानिंग प्रदान करता है।
इन सेशनों में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेन्द्र यादव, महा वीर चक्र विजेता कर्नल सोनम वांगचुक, और DRDO-ISRO वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, उच्च न्यायालय के जजों तक का मार्गदर्शन भी शामिल है।
______
फाउंडेशन का परिचय
वीरनारी शक्ति रिसेटलमेंट फाउंडेशन की स्थापना ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) के बाद,
स्व. मेजर भूपेन्द्र शंकर तिवारी (1965 और 1971 के युद्धों में सेवा देने वाले युद्धविकलांग अफसर) के पुत्र श्री प्रशांत तिवारी द्वारा की गई थी।
VSRF अब संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त, भारत सहित अनेक देशों में सक्रिय है, और अब तक 25,000+ सैनिक परिवारों को पुनर्वास, आत्मनिर्भरता, और सम्मान का जीवन सुनिश्चित कर चुका है।
______
हमारी अपील: आइए, इस राष्ट्र-निर्माण में साथ चलें
• देशभक्त नागरिक: वीर रक्त रजिस्ट्री में स्वयं को रक्तदाता के रूप में पंजीकृत करें।
• कॉर्पोरेट CSR: डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, मोबाइल रक्त बैंक, स्किल वर्कशॉप्स को स्पॉन्सर करें।
• शैक्षणिक संस्थान: शहीद परिवारों को आमंत्रित कर ट्रिब्यूट-आधारित कार्यक्रम करें।
• मीडिया: वीरनारियों की संघर्ष गाथा को देश-दुनिया तक पहुँचाएं।
• जनसाधारण: एक वीरनारी के जीवन को अपनाएँ, सहारा दें।

Check Also

Aditya Ramkumar pays a Musical Tribute to the Nation ahead of 76th Republic day

Chennai, India – Get ready to immerse yourself in a soul-stirring musical experience with “Vandanam Bharatham …