बिहार में पूर्ण शराबबंदी है उसके बाद भी शराब लगातार मिल रही हैं और अब शराब ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जा रहा है ।जिस पर तंज कसते हुए महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन आज हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुँचे।उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज सत्ता के संरक्षण में शराब का कारोबार हो रहा है ।
सरकार के पास शराब ढूढने के लिए हेलीकॉप्टर खरीदने के पैसे है लेकिन बेरोजगार नौजवानों को नौकरी पर रखने के लिए पैसे नही है ।वही उन्होंने कहा कि हक मांगने पर छात्रों पर लाठी चार्ज किया जा रहा है
बता दे कि आज से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शरू होने वाला है और विपक्षी दल सरकार को हर तरफ से घेरने की कोशिश कर रही है वही शराब जैसे मामले को लेकर राजद से महुआ विधायक मुकेश रौशन आज विधानसभा में हेलीकॉप्टर लाकर तंज कसा
Newspatrolling.com News cum Content Syndication Portal Online