मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आपको राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की खबरों को सिरे से नकार दिया है आज पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी कोई ऐसी आकांक्षा नहीं है कि मैं राष्ट्रपति बनू ।उन्होंने कहा कि मैं बिहार का विकास चाहता हूं समाज में भाईचारा और प्रेम बने रहने देना चाहता हूं मुझे यह नहीं पता कि राष्ट्रपति बनाने की बात कहां से सबके मन में आया।उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हाल में राष्ट्रपति नहीं बनूंगा पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या यह विपक्ष की चाल है इस बात को भी उन्होंने सिरे से नकार दिया बता दे कि विगत कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने को लेकर राजनीतिक महकमे में खलबली मची थी ।
Check Also
Lok Sabha Speaker Shri Om Birla lauds Vedanta Chairman Anil Agarwal’s vision to promote art & culture
Lok Sabha speaker visits London-based Anil Agarwal Rivserside Studio Trust Chandigarh, January 10: Hon’ble Lok Sabha Speaker …