यूक्रेन में रह रहे बिहारवासियों को स्वदेश लाने के लिए बिहार सरकार प्रयासरत

, बिहार की स्थानिक आयुक्त विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में

यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर बिहार सरकार वहाँ रह रहे अपने सभी निवासियों को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। बिहार की स्थानिक आयुक्त श्रीमती पलका साहनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से निरंतर सम्पर्क में हैं और सभी आवश्यक प्रबंध किये जा रहे हैं।

स्थानिक आयुक्त श्रीमती पलका साहनी ने कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन पर विशेष सैन्य अभियानों को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर वहाँ रह रहे बिहारवासियों को स्वदेश लाने के लिये हर तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और आज भी उनसे संपर्क किया है। बिहार के स्थानिक आयुक्त ने छात्रों एवं उनके अभिभावकों सहित सभी बिहारवासियों को आश्वस्त किया है। कि यूक्रेन में रह रहे बिहारवासियों की सुरक्षा के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Check Also

India’s Unity at Stake? Decoding Rahul Gandhi’s ‘Fight Against Indian State’ Comments

Rahul Gandhi, the Congress MP and Leader of Opposition in the Lok Sabha, has often …