पटना में जबरन देह व्यापार कराने का हुआ खुलासा

ए एस पी काम्या मिश्रा ने देह व्यापार चलने की पुष्टि की ।

प्रलोभन देकर लड़कियों को फ्लैट में बुलाकर कराया जाता था धंधा.

तीन लड़कियों को पुलिस ने किया था रेस्क्यू

धंधे में संलिप्त दो युवती और तीन युवक को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी दो वर्ष पूर्व से धंधे में थी संलिप्त.

एक माह से पटना में देह व्यपार का चला रही थी धंधा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बीते दिनों

हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेवपथ इलाके के बेहद पॉश इलाके सिद्धार्थ कॉलोनी में लव-कुश अपार्टमेंट ब्लॉक बी के फ्लैट संख्या 108 से तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने कई राज खोले और पुलिस को बताया कि पैसे का प्रलोभन देकर लड़कियों को फ्लैट में बुलाकर धंधा कराया जाता था

Comments are closed.