यू पी चुनाव के एक्जिट पोल को लेकर राजद ने बड़ा हमला किया है ।मनेर के राजद विधायक भाई बीरेंद्र ने यू पी चुनाव में मीडिया द्वारा भाजपा को बढ़त दिखाने पर जोरदार हमला किया है उन्होंने कहा कि भाजपा को चार राज्यो के एक्जिट पोल में बढ़त वही लोग दिखा रहे है जो लोग योगी के तलवे चाटते है।और मोदी से घबराते है वही भाजपा के इस बयान की समाजवादी पार्टी के लोग 10 तारीख के बाद विदेश भागने वाले है इस पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लोग गोडसे के खानदान से नही है जो अंग्रेजो के दलाल थे हम लोग समाजवादी लोग है और यही समाज के उत्थान के लिए लड़ाई लड़ते है ।
उन्होंने कहा कि 10 तारीख को जनता सबका हिसाब करेगी।
Newspatrolling.com News cum Content Syndication Portal Online