शराबबंदी के बाद अब सूखे नशे की ओर रुख करते युवा
बिहार में शराबबंदी है ऐसे में युवा सूखा नसे के जद में आ रहे हैं। बात करें अगर पटना की तो युवा अब नए-नए तरीके का नशा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दयानंद की स्कूल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से 300 ब्राउन शुगर के पुड़िया को बरामद किया है।गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी नीरज ने बताया कि बिहटा एरोड्रम के नजदीक बने एक मार्केट में रहे एक व्यक्ति से वो ब्राउन शुगर 28रूपए प्रति पुड़िया के हिसाब से वह खरीदा करता है। फिर इसे लाकर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के अगल बगल में कार्य 300रूपए प्रति पुड़िया के साथ से बेचता है। फिलहाल नीरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सुराग में जुटाने में लग गई है
Newspatrolling.com News cum Content Syndication Portal Online