सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अजीबोगरीब घटनाएं घटते रहती है कभी डॉक्टरों की गुंडागर्दी देखी जाती है तो कभी सुरक्षा में लगे गार्डों की। आज भी मरीज के परिजनों पर गार्डों के द्वारा मारपीट की घटना की अंजाम दिया गाया है।
पटना जिला के विक्रम थाना क्षेत्र के बेनी बीघा गांव के रहने वाले अपने मरीज से मिलने आए परिजनों के साथ गार्डों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया
परिजनों की मानें तो परीजन खाना लेकर मरीज के पास जा रहे थे गार्ड ने जाने से रोक दिया। परिजनों को गार्ड ने कहा एक पास पर एक ही लोग जाएंगे।
जब परिजन ने कहा मरीज मरीज के पास मुझे खाना लेकर जाना है बावजूद इसके गार्ड ने जाने से रोका और मरीजों के साथ मारपीट की ।
परिजनों की की माने तो उन्हें लाठी डंडे से बुरी तरह से पीटा है जिससे एक परिजन की सर भी फट गया और दूसरे की पीठ पर लाठी डंडे से प्रहार भी किया गया है।
पुलिस प्रशासन की सूचना देने के बावजूद भी कोई करवाई नही ।और हवाला दिया गया है कि एफ आई आर दर्ज करें तभी करवाई होगी।
आखिरकार यह सवाल उठता है ? कि इन गार्डों को इजाजत कौन देता है मारपीट करने का।
Newspatrolling.com News cum Content Syndication Portal Online