बम धमाकों से दहला भागलपुर,विपक्ष ने नीतीश के सुशाशन पर उठाए सवाल

भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में बड़ा बम धमाका हुआ. इस घटना में आस पास के दो तीन घरों को नुकसान पहुंचा है. जिस बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर जो धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी. धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई।

भागलपुर में हुए बम धमाके को लेकर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने, इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल खड़े किए है .उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सुशासन की बात करते हैं तो ऐसी घटनाएं क्यों होती है. आखिर बम बन रहे हैं तो पुलिस को क्यों नहीं खबर हो रही है. यह घटना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाती है. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Comments are closed.