पुलिस ने राजभवन मार्च को रोकने के लिए छोड़ी वाटर कैनन की तेज धार,मस्ती में नाचने लगी जाप कार्यकर्ता।
राज्य में बालू माफियाओं के बढ़ते प्रकोप,और राज्य में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार ,महिलाओं पर हिंसा, रोजगार ,विशेष राज्य के दर्जे की मांग,को लेकर जन अधिकार के प्रमुख पप्पू यादव के द्वारा राजभवन मार्च बुलाया गया था जाप के कार्यकर्ता जेपी गोलंबर पहुंचे । जेपी गोलंबर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रोक दिया तभी जाप के कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन करने लगे जिससे घंटो से यातायात अवरुद्ध हो गया ।वही सरकार के द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है। पुलिस ने जैसे ही वाटर कैनन की तेज धार छोड़ी ।कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ कर अंदर आ गए ।वही कुछ महिला कार्यकर्ता पानी के फब्बारे में मस्ती में डांस करती दिखी।
Newspatrolling.com News cum Content Syndication Portal Online