बिहार में भ्रष्टाचार की अजब गजब कहानी।

जूनियर इंजीनियर के घर अकूत सम्पति का जखीरा।

देश में भ्रष्टाचार कितना कम हुआ। इसका पता बिहार में अफसरों के घरों पर पड़ने वाले छापे बताते हैं। सोने चांदी की चेन कीमती जमीन के कागजात इसकी तस्वीर दिखाते हैं। बिहार में भ्रष्टाचार के प्रति नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद बहुत से क्लर्क से लेकर आईपीएस अफसरों तक ने अपनी आय से कई गुना संपत्ति अधिक अर्जित की है। सरकारी एजेंसियों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही में भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति का जखीरा मिल रहा है। किसी के घर से नगदी जमीन के कागजात और सोने की ईंटें मिल रही है ।राज्य सरकार की तीन एजेंसियां आर्थिक अपराध इकाई ,स्पेशल विजिलेंस यूनिट ,तथा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ,विभिन्न स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं या शिकायतों के आधार पर भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है

आज इसी क्रम में छपरा के जिला परिषद के एक जूनियर इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह की प्रॉपर्टी देखकर निगरानी ब्यूरो की टीम भी हैरान है। आज सुबह से ही छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शम्भूनाथ सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पहले घंटे की छापेमारी में ही अकूत संपत्ति का पता चला है। जानकारी के अनुसार छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावे छपरा स्थित दफ्तर और पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। वहीं कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं। वहीं जांच टीम को उनके आवास से कई लॉकर मिले हैं। लेकिन जेई इसकी चाभी देने से मना कर रहे है माना जा रहा है कि इन लॉकरों को अगर खोला गया तो कई संपत्तियों के खुलासे हो सकते हैं।

Check Also

Ashish Singhal’s CoinSwitch Kuber Premises Raided By Enforcement Directorate (ED); Investigations Underway

In a series of raids targeting cryptocurrency platforms, the Enforcement Directorate (ED) raided at least …